ब्रेकिंग न्यूज़
अमित शाह और रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया ₹9,000 करोड़ का यमुना सफाई अभियान‘मलिक’ रिलीज़ : राजकुमार राव की दमदार अदाकारी और सिस्टम से टकराती एक आम आदमी की कहानीआज गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ जी ने विधि विधान से रुद्राभिषेक कर प्रदेश वासियों के कल्याण की कामना कीगुजरात में फिर पुल हादसा: वडोदरा में ब्रिज गिरा, 13 लोगों की मौत।MVAG 2025: अब OLA-UBER पर और सख्ती, केंद्र ने लागू किए Motor Aggregator के सख्त नियमश्रद्धा के साथ अनुशासन भी जरूरी: कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी का अलर्ट मोडAIIMS और ICMR की स्टडी में खुलासा: हार्ट अटैक के मामलों में कोविड-19 वैक्सीन दोषी नहींभारत-चीन में उत्तराधिकारी विवाद गहराया : प्रधानमंत्री ने दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी |अमेरिका में “America Party” की शुरुआत : एलन मस्क की नयी राजनीतिक पार्टीब्रिक्स सम्मेलन में लेंगे हिस्सा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील दौरे परप्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना पहुँचे, द्विपक्षीय वार्ता और वैश्विक सहयोग पर चर्चा की उम्मीदनीरव मोदी के भाई नेहल मोदी गिरफ्तार: मनी लॉन्ड्रिंग और बैंक धोखाधड़ी घोटाला‘अमरनाथ यात्रा’ में रामबन में भीषण बस टकराव, 36 ‘श्रद्धालु घायल”‘उम्मीद पोर्टल’ की हुई शुरुआत, अब वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जा करना हुआ नामुमकिनप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी Trinidad And Tobago पहुंचे05 एक्सप्रेसवे को प्रदेश की इकोनॉमिक ग्रोथ बनाने की दृष्टि से इन्टीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एण्ड लॉजिस्टिक क्लस्टर की लॉचिंग की गईसनातन परंपरा की जीवंत प्रतीक श्री अमरनाथ यात्रा आज से आरंभ हो रही है।जय बाबा अमरनाथ!GHANA (घाना) देश के अक्रा (ACCRA) शहर पहुंचे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी…शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोस्थली गोरखपुर की पावन धरा पर मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी का हार्दिक एवं !#बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई नई फिल्म कन्नप्पा (Kannappa)

तीसरे चरण के मतदान की रफ्तार में आई तेजी

पंजाब  (मानवीय सोच) पीएम मोदी ने कहा कि इस बार हरदोई और यूपी के लोगों ने 2 बार रंगों वाली होली खेलने की तैयारी कर ली है. पहली होली 10 मार्च को बीजेपी की बंपर जीत के साथ मनाएंगे. लेकिन अगर 10 मार्च को धूमधाम से होली मनानी है, तो इसकी तैयारी अभी पोलिंग बूथ में करनी पड़ेगी, घर घर जाना पड़ेगा. आज तीसरे चरण में भी बिना बंटे एकजुट होकर कमल के निशान पर भारी मतदान हो रहा है.

पंजाब विधान सभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 34.10 फीसदी मतदान हो चुका है.

यूपी विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 35.88 फीसदी मतदान हो चुका है.

यूपी के झांसी में दोपहर 1 बजे तक 32.86 प्रतिशत और ललितपुर में 42.10 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं एटा में 42.31 मतदान हुआ. एटा के अलीगंज में 43 प्रतिशत, एटा सदर में 38.52 फीसदी, मारहरा में 44.57 प्रतिशत और जलेसर में 43.16 फीसदी वोटिंग हुई.

दोपहर 1 बजे तक यूपी के फर्रुखाबाद में 41.24 प्रतिशत वोटिंग हुई. कायमगंज सीट पर 39.47 फीसदी, अमृतपुर में 40.58 प्रतिशत, फर्रुखाबाद सदर में 41.61 फीसदी और भोजपुर में 43.29 प्रतिशत मतदान हुआ.

वहीं फतेहगढ़ पुलिस ने ट्वीट किया कि थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव कीराचन में बूथ संख्या 38 से खबर मिली कि सपा का चुनाव चिन्ह साइकिल पर बटन दबाने पर मशीन पर चुनाव चिन्ह दिखता नहीं है. इस सूचना पर संबंधित इंजीनियर और पीठासीन अधिकारी की तरफ से बताया गया कि घटना झूठी है. गांव के कुलदीप यादव ने सूचना दी कि प्रत्याशी का फोटो नहीं दिख रहा है. लेकिन ईवीएम में प्रत्याशी का फोटो नहीं बल्कि चुनाव चिन्ह दिखता है. जांच के बाद खबर झूठी पाई गई. कीराचन में मतदान निष्पक्ष और सुचारू रूप से हो रहा है.

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, ‘फर्रुखाबाद विधान सभा 194 बूथ नंबर 38 पर ईवीएम पर साइकिल चुनाव चिन्ह नहीं है. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले.’

कानपुर के एक व्यापारी और समाजसेवी राजेश भल्ला ने एक अनोखी पहल की. जहां वो वोट देकर आने वालों को मुफ्त में नाश्ता करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव देश का सबसे बड़ा पर्व है और आज छुट्टी भी है. इस छुट्टी में हम मतदाताओं के लिए ये सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं.

अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि जनता जीतेगी, उनके मुद्दे जीतेंगे और जनता सिद्धू के अहंकार और नफरत की राजनीति को नकार देगी. उद्योगों का विकास नहीं हुआ है और व्यापार, बेरोजगार और गरीब मजदूरों के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया है.

करहल सीट से बीजेपी के उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल ने कहा कि सपा के कार्यकर्ता वोट डालने नहीं दे रहे हैं. पोलिंग बूथों पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. कई पोलिंग स्टेशनों से खबरें आ रही हैं कि वोट डालने में बाधा डाली जा रही है. जाति विशेष के लोग समाज के कमजोर वर्गों को वोट डालने नहीं दे रहे हैं.

एडिशनल चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर बीडी राम तिवारी ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि भोगनीपुर, कानपुर देहात में बूथ संख्या 21 पर ईवीएम में सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल का बटन दबाने पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह वाली चिट वीवीपैट मशीन में दिखाई दे रही है. ये शिकायत निराधार पाई गई है.

बादल परिवार ने भी पोलिंग स्टेशन पर पहुंच कर मतदान किया. इस मौके पर प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि आप का पंजाब से कोई लेना-देना नहीं है. लोग चाहते हैं कि कोई क्षेत्रीय पार्टी यहां सरकार बनाए. वहीं सुखबीर सिंह बादल ने दावा किया कि अकाली दल पंजाब में 80 से ज्यादा सीटें जीतेगा.

 

 

Scroll to Top