उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) वाराणसी जिले से भीषण सड़क हादसा सामने आ रहा है. यहां काशी विश्वनाथ के दर्शन कर लौट रहे 9 श्रद्धालुओं में से 8 की दर्दनाक मौत हो गई है. सभी वाराणसी से जौनपुर की ओर लौट रहे थे और इसी दौरान बड़े सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे का बताया जा रहा है. घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर अर्टिगा कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. कार में सवार 9 लोगों में से सात की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. वहीं करीब 5 साल के बच्चे का इलाज दीन दयाल ट्रामा सेंटर में चल रहा है. ताजा खबर सामने आ रही है कि बच्चा होश में आ गया है और खतरे से बाहर है. वह अपने माता-पिता को बुला रहा है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया है कि वह हादसे के वक्त सो रहा था