दयाशंकर सिंह को बधाई देने वाले एसओ पर कार्रवाई, वायरल वीडियो का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान

बलिया (मानवीय सोच) यूपी की मंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को कैबिनेट मंत्री की बधाई देने वाले बलिया के दुबहड़ थाने के एसओ पर चुनाव आयोग की गाज गिर गई है। बलिया के एसपी ने चुनाव आयोग के निर्देश पर एसओ राजकुमार सिंह को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है। दयाशंकर सिंह को कैबिनेट मंत्री बनने की बधाई देने वाला एसओ का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।

क्या है पूरा मामला
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्‍वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह का के भाजपा ने इस बार बलिया की सदर सीट से मैदान में उतारा है। यहां छठे चरण में 3 मार्च को मतदान हुआ था। मतदान से दो दिन पहले दयाशंकर सिंह अपने समर्थकों के साथ दुबहड़ थाना क्षेत्र के अखार निवासी पूर्व जिपं सदस्य पिंटू सिंह के पिता के निधन पर पूछार करने गये थे। इसी दौरान उनके काफिले में शामिल गाड़ियों पर हमला हुआ था।दयाशंकर सिंह ने माफिया और मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी के लोगों पर हमले का आरोप लगाया था।

मामले की शिकायत दुबहड़ थाने में की गई। इसी दौरान दुबहड़ के थानेदार राजकुमार सिंह दयाशंकर सिंह के पास पहुंचे और अपना परिचय देते हुए उन्‍हें कैबिनेट मंत्री बनने की शुभकामना देते हुए कहा कि अब ‘सर मैं एसएचओ हूं। आपको कैबिनेट मंत्री की शुभकामना देते हुए एस्‍कॉर्ट करने चल रहा हूं पहली बार।’ थानेदार का इस तरह से दयाशंकर को बधाई देने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया। इसके बाद वहां से मंगलवार को आदेश के बाद एसपी ने दुबहड़ के थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *