दिल्ली (मानवीय सोच) सत्यनिकेतन इलाके में एक बिल्डिंग गिर गई है. इस इमारत में मरम्मत का काम चल रहा था. 5 लोगों को मलबे से बाहर निकालने में कामयाबी मिल गई है. अभी भी कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लोगों को रस्सी की मदद से निकाला जा रहा है. मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है.
सीएम केजरीवाल ने हादसे पर जताया दुख
बता दें कि दिल्ली के सत्यनिकेतन में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘ये हादसा बेहद दुखद है. जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा है. मैं खुद घटना से संबंधित हर जानकारी ले रहा हूं.’
सत्यनिकेतन में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. बचाव कार्य के लिए दमकल की 3 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं. सत्यनिकेतन में बिल्डिंग के मलबे से एक शख्स को जिंदा निकाला गया है. अभी कुछ और लोगों के अंदर फंसे होने की संभावना है. मलबे में दबे एक युवक को सही सलामत DFS की टीम ने निकाला है.
डेंजर जोन में थी बिल्डिंग
साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के मेयर मुकेश सुर्यन ने कहा कि सत्यनिकेतन में किसी के घर में मरम्मत का काम चल रहा था. 31 मार्च को उस बिल्डिंग पर नोटिस चस्पा किया गया था कि बिल्डिंग डेंजर जोन में है. इसके बारे में 14 अप्रैल को पुलिस को भी सूचना दी गई थी.