दिवाली वाले दिन यूपी का मौसम लेगा बड़ी करवट

31 अक्टूबर यानी दीपावली वाले दिन यूपी का मौसम कैसा रहेगा, इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. तो आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने बताया है कि दिवाली वाले दिन उत्तर प्रदेश का मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, कुछ क्षेत्रों में हल्की ठंडक और ठंडी हवाओं का अनुभव किया जा सकता है. राज्य के प्रमुख शहरों जैसे कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी और प्रयागराज में मौसम साफ रहने का अनुमान है, जिससे लोगों को दिवाली का उत्सव बिना किसी मौसम की बाधा के मनाने में आसानी होगी दिवाली पर उत्तर प्रदेश में दिन के समय गर्मी हल्की सी बनी रहेगी, लेकिन रात में हल्की ठंडक का अनुभव हो सकता है. इस दिवाली मौसम खुला और साफ रहने की संभावना है, जिससे लोग आतिशबाजी का लुत्फ बिना किसी रुकावट के उठा सकेंगे.