दीपावली के शुभ अवसर पर पूरे प्रदेश को निर्बाध 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होगी

लखनऊः (मानवीय सोच) ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  के निर्देश पर प्रकाश पर्व दीपावली पर कटौती मुक्त 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि धनतेरस से दीपावली पर पूरे प्रदेश के सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि सभी एमडी डिस्कॉम को निर्देशित किया गया है कि प्रदेश का हर कोना रोशन रहे यह सुनिश्चित करें, इसके लिये सभी तैयारियां हों। यूपीपीसीएल चेयरमैन सतत निगरानी करें। सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक, मुख्य अभियंता एवं विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग करेंगे।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि डिस्कॉम स्तर तथा जनपद स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किये जायेंगे। सभी एमडी सुनिश्चित करें कि अप्रत्याशित ब्रेकडाउन होने की दशा में शीघ्रातिशीघ्र विद्युत आपूर्ति चालू हो। पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंगों की पूर्व से ही व्यवस्था हो। आंकलित मांग के सापेक्ष वितरण परिवर्तक की यथा आवश्यक क्षमता उपलब्ध करा ली जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *