# दो देसी नस्ल की गाय खरीदने पर किसानों को मिलेंगे 80 हजार रुपये

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच)  किसानों की आय को दोगुना करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पशुपालन को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है.नंद बाबा मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के तहत हरियाणा, पंजाब और दिल्ली से साहीवाल, थारपारकर और गिल नस्ल की दो गाय लाकर पालने पर उत्तर प्रदेश सरकार 80 हजार रुपये का अनुदान दे रही है. प्रदेश सरकार ने कई मंडलों के साथ बांदा को भी इस योजना से जोड़ने का काम किया है,

जिससे यहां के भी पशुपालक और किसान को फायदा मिलेगा मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के तहत जो पशुपालक हरियाणा, पंजाब से साहीवाल, थार पारकर नस्ल की 2 गाय संरक्षित करेगा. उसे 80 हजार रुपये का अनुदान उसे 80 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा. सब्सिडी की राशि आवेदन फॉर्म भरने के बाद एक माह के अंदर लाभार्थी के खाते में भेज दी जाएगी इस योजना में 50% महिलाओं को वरीयता दी जाएगा