नकली घी की फैक्ट्री पर छापा

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में नकली घी के एक कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है, जहां नामी कंपनियों के नाम में बदलाव कर नकली घी बेचा जाता था। इतना ही नहीं छापामार कार्रवाई करने गई टीम ने नकली घी की इस फैक्ट्री से घी बनाने का कच्चा माल भी जब्त किया है और कारखाने को सील कर मामले की जांच कर रही है। दरअसल, आगर मालवा के स्थानीय प्रशासन को क्षेत्र में नकली घी खपाये जाने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद खाद्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही करते हुए नकली घी की फैक्ट्री पर छापामार कर लाखो रुपये का घी और घी मे मिलाने वाले पदार्थो को जब्त किया है।

फैक्ट्री में बन रहे नकली घी और डब्बो की बड़ी खेप देखकर अफसरों का दिमाग घूम गया। क्योंकि दीपावली का त्यौहार आने को है, ऐसे में घी की डिमांड भी बढ़ जाती है। इधर मामले को लेकर जिले के खाद्य अधिकारी ने बताया की करीब 31 लाख 50 हजार रुपये का नकली घी और करीब तीन लाख की घी बनाने की मशीन को भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि आगर जिला मुख्यालय के वार्ड नम्बर तीन मे एक निजी मकान को किराए से लेकर वहा नकली घी बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा था। नकली घी के इस काले कारोबार का जब खाद्य विभाग को पता चला तो तीन विभाग की संयुक्त टीम ने छापामारा। फैक्ट्री की भीतर जाते ही मौके पर मौजूद अफसरों की आंखे खुली की खुली रह गई।