नगर निगम की कार्रवाई , हटाया अतिक्रमण

नगर निगम और प्रशासन की टीम ने मंगलवार शाम को बरेली रोड पर गांधी इंटर कॉलेज के पास स्थित फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान फुटपाथ के दायरे में आने वाली  15 से 20 दुकानों के सामने लगे टिन को हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुटे, लेकिन किसी प्रकार का विरोध सामने नहीं आया।

गांधी इंटर कॉलेज से सटी दुकानों के सामने फुटपाथ  पर ज्यादातर ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग और पार्ट्स की दुकानें थीं। दुकानदारों ने लंबे समय से फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा था और अपनी दुकानों के ऊपर मनमर्जी से टिन लगा दिए थे, जिससे फुटपाथ पूरी तरह से घिर गया था। इसके साथ ही दुकानों के आगे सड़क पर वाहनों की पार्किंग के कारण यातायात बाधित होने से दिनभर जाम लगे रहता था, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। निगम और प्रशासन ने दुकानदारों को पहले ही नोटिस जारी किया था,

लेकिन वे किसी भी प्रकार से अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद मंगलवार को जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।  कार्रवाई गांधी इंटर कॉलेज से लेकर टीवीएस शोरूम तक की गई। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि दुकानदारों को पहले भी फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं हटाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और भविष्य में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।