# नपुंसक है अलीगढ़ पुलिस , SHO और CO के सामने मुझे पीटा गया

अलीगढ़ : (मानवीय सोच) एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर से बीच सड़क बदसलूकी की गई. आरोप है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.आरोपी सत्ताधारी दल से जुड़े बताए जा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने सख्त एक्शन की बात कही है 

इस बीच पीड़ित ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश कुमार का बयान सामने आया है. जिसमें वो कहते हैं कि उन्हें एसएचओ और सीओ के सामने पीटा गया कमलेश कुमार ने भावुक होकर कहा- “जब तक मेरी नौकरी रहेगी तब तक मैं याद रखूंगा कि इंस्पेक्टर और सीओ के सामने मेरी ये हालत हुई मुझे नहीं पता था कि इतनी नपुंसक पुलिस है अलीगढ़ की. मेरे साथ मारपीट की गई, मेरे कपड़े फाड़े, मेरा खून निकल आया अब मुझ पर झूठे इल्जाम लगाए जा रहे हैं कि मैंने शराब पी. लेकिन मैंने आज तक शराब की एक बूंद भी नहीं पी.”