# नूंह हिंसा की हैवानियत : अस्पताल में घुसे, धर्म पूछा और की मरीजों की पिटाई

नूंह : (मानवीय सोच) धार्मिक यात्रा के दौरान पथराव तथा मारपीट करने वाली उग्र भीड़ की द्वारा की गई हैवानियत का नया मामला सामने आया है। पथराव के दौरान विरोध करने वाले एक युवक का पीछा करते हुए हाथ में डंडे तथा अन्य हथियार लिए युवकों खेड़ला चौक से कुछ दूरी पर स्थित अलवर अस्पताल में नंगा नाच किया।

पहले भीड़ ने युवक को पीटा वह किसी तरह से बचकर निकल भागा तो उसकी कार को आग के हवाले कर बगल में खड़ी डाक्टर की कार तो क्षतिग्रस्त किया। युवक की कार में रखी तीन लाख रुपये की रकम लूट ली।

इसके बाद दंगाइयों ने अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। कई युवक अस्पताल की छत पर चढ़ सड़क पर आए पुलिस कर्मियों पर पत्थर बरसाने लगे वहीं 50 से अधिक युवक अस्पताल के अंदर गए और मुस्लिम स्वास्थ्य कर्मियों को एक तरफ कर हिंदू मरीजों तथा स्वास्थ्य कर्मी और डा. शिखर के साथ मारपीट की।