# नौकरी मिलते ही पति को छोड़ा , पंचायत सेक्रेटरी संग रहने लगी पत्नी!

बरेली : (मानवीय सोच)  तैनात PCS अफसर ज्‍योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहे विवाद का केस चर्चा में है. इस बीच फतेहपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक पति ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी ने उसे छोड़ दिया और दूसरे शख्स के साथ रहने लगी. इसको लेकर पति ने डीएम से गुहार लगाई है. हालांकि, पत्‍नी ने पति के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है  

दरअसल, पति ने आरोप लगाते हुए कहा- प्राइवेट नौकरी कर मैंने पत्नी को पढ़ाया-लिखाया. जब पत्‍नी को ग्राम पंचायत में मिशन प्रबंधक के पद पर नौकरी मिल गई तो वह मुझे छोड़कर ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव (पंचायत सेक्रेटरी) के साथ रहने लगी. वो बच्‍चों को भी साथ ले गई है और फोन पर उनसे बात तक नहीं करने देती है. 

पति का यह भी आरोप है कि जब वह पत्‍नी और बच्‍चों से मिलने दिल्‍ली से फतेहपुर आया तो उसके साथ मारपीट की गई. जिसके बाद डीएम को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.