दुबई: मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 2 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स ने अपने एक गलत फैसले के कारण इस मैच में अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। इस बड़ी गलती की वजह से पंजाब किंग्स को मैच हारना पड़ा।
पंजाब ने ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने क्रिस गेल जैसे टी20 बल्लेबाज को मौका नहीं दिया. पंजाब किंग्स की टीम ने क्रिस गेल की जगह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्कराम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया, लेकिन एडन मार्कराम ने 20 गेंदों में 26 रन की धीमी पारी खेली.
इस गलती की वजह से पंजाब हार गया मैच
क्रीज पर होने के बावजूद एडन मार्कराम पंजाब किंग्स को जीत दिला नहीं सके। ऐसे में पंजाब किंग्स के टीम चयन पर सवाल उठ रहे हैं। अगर पंजाब किंग्स की टीम ने क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया होता तो उन्हें 2 रन से हार का सामना नहीं करना पड़ता। राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया।
ये बल्लेबाज नहीं जीत सके
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 183 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स को आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 38 रनों की जरूरत थी। क्रिस मॉरिस के 16वें ओवर में केवल छह रन बने। इसके बाद पंजाब को आखिरी तीन ओवर में 18 रन चाहिए थे। पूरन और मार्कराम टीम को लक्ष्य के करीब ले गए लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके।
पंजाब के लिए हार पचा पाना मुश्किल
पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो रन की हार के बाद काफी अच्छी फार्म में होने के बावजूद कहा कि इस हार को पचा पाना मुश्किल है। पंजाब की टीम को आखिरी ओवर में सिर्फ चार रन चाहिए थे और उसके आठ विकेट शेष थे, लेकिन कार्तिक त्यागी (29 रन देकर 2 रन) के ओवर में सिर्फ एक रन बना.
खेल जगत की ताजा और दिलचस्प खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News का स्पोर्ट्स फेसबुक पेज उसकी तरह
zeenews.india.com
Source-agency News