पंजाब विधानसभा चुनाव में धमाके की साजिश का पर्दाफाश

अमृतसर(मानवीय सोच)– अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा के पास धनोए कला गांव से बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि गांव से पांच किलो आरडीएक्स बरामद हुआ है। इस बरामदगी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। वहीं आशंका व्यक्त की जा रही है इस आरडीएक्स का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में माहाैल खराब करने में किया जाना था। एक दिन पहले ही गुरदासपुर में ढाई किलो आरडीएक्स बरामद हुआ था। वो बरामदगी आतंकी संगठन आईएसवाईएफ के गुर्गों की निशानदेही पर हुई थी।

सूत्रों के मुताबिक आरडीएक्स भेजने की इस साजिश के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकियों का हाथ है। बरामदगी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है और सीमा पर रहने वाले तस्करों की तलाश में जुटी है। उधर, चार संदिग्धों को राउंडअप किया गया है। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि धनोए कला गांव के खेतों में आरडीएक्स छुपा कर रखा गया है। कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने आरडीएक्स के उक्त खेत को कब्जे में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *