उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन की वार्षिक राजस्व आवश्यकता की सुनवाई के दौरान फिजूल खर्ची का मामला जोरशोर से उठा। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने मनमानी तरीके से मनचाहे वेतन पर निदेशक नियुक्त करने का विरोध किया। पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। इस दौरान कार्यों की गुणवत्ता और नवनिर्मित ट्रांसमिशन केंद्रों के सक्रिय किए जाने का मामला उठाया। नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि परिषद अध्यक्ष द्वारा उठाए गए मामले गंभीर हैं। इस पर विचार किया जाएगा।