# पीएम मोदी और सीएम योगी के आधार डेटा में ही छेड़छाड़ की कोशिश

मुजफ्फरपुर : (मानवीय सोच)  बिहार से पुलिस ने एक ऐसे नौजवान को गिरफ्तार किया है, जो पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार डेटा में छेड़छाड़ की कोशिश कर रहा था। युवक ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथा के आधार कार्ड डेटा में पोर्टल के जरिए छेड़छाड़ की कोशिश की। इस युवक को गुजरात पुलिस ने मुजफ्फरपुर के कांटी इलाके से गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में उसकी पहचान कांटी प्रखंड के सदातपुर गांवो निवासी अर्पण दुबे उर्फ मदन कुमार के रूप में हुई है। उसके पास से मिले मोबाइल में आधार कार्ड में छेड़छाड़ करने के सबूत भी मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी अर्पण को साथ लेकर गुजरात पुलिस अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई।

कांटी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने अर्पण दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। गुजरात पुलिस के साथ छापेमारी में अहियापुर और कांटी थाने की टीम भी सहयोग कर रही थी। पुलिस की माने तो आरोपी अर्पण ने फर्जीवाड़ा करने के साथ एक बड़ा कांड भी किया था।