(मानवीय सोच) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के जरिए शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित जी-20 डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्रियों की बैठक को संबोधित किया. इसको लेकर आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण’ में विश्वास करते हैं. उनका मानना है कि टेक्नोलॉजी के फायदे हर नागरिक तक पहुंचना चाहिए. इसके लिए सामाजिक-आर्थिक स्थिति, शिक्षा या स्थान की परवाह नहीं की जानी चाहिए.
वहीं, पीएम मोदी ने बेंगलुरु शहर में गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और उद्यमशीलता की भावना एवं डिजिटल अर्थव्यवस्था पर चर्चा करने के लिए इससे बेहतर स्थल नहीं हो सकता. प्रधानमंत्री ने पिछले 9 वर्षों में भारत में हुए अभूतपूर्व डिजिटल परिवर्तन के लिए 2015 में डिजिटल इंडिया पहल के शुभारंभ को श्रेय दिया. उन्होंने रेखांकित किया कि भारत का डिजिटल परिवर्तन नवाचार में इसके अटूट विश्वास और त्वरित कार्यान्वयन के लिए इसकी प्रतिबद्धता और समावेश की भावना से प्रेरित है जिसमें कोई भी पीछे नहीं है.