नई दिल्ली (मानवीय सोच) पीएम मोदी ने रविवार सुबह 32.20 किलोमीटर लंबी पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किलोमीटर लंबे हिस्से का गलियारे का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने मेट्रो स्टेशन से टिकट खरीदकर ट्रेन से यात्रा की. पीएम पहले गरवारे स्टेशन गए और स्कूली छात्रों के एक ग्रुप के साथ आनंदनगर स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन में सफर किया.
पीएम ने मेट्रो में छात्रों के साथ किया सफर
मोदी ने 10 मिनट की इस यात्रा के दौरान मेट्रो के डिब्बे में मौजूद दृष्टिहीन लोगों समेत दिव्यांगजनों से बातचीत की. गरवारे स्टेशन से मेट्रो ट्रेन में सवार होने से पहले मोदी ने वहां लगाई गई परियोजना की एक प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया.
‘देश के दो दर्जन से ज्यादा शहरों में बन रही है मेट्रो’
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘2014 तक देश के सिर्फ दिल्ली-NCR में ही मेट्रो का एक व्यापक विस्तार हुआ था. बाकि इक्का-दुक्का शहरों में मेट्रो पहुंचनी शुरु ही हुई थी. आज देश के दो दर्जन से अधिक शहरों में मेट्रो या तो ऑपरेशनल हो चुकी है या फिर जल्द चालू होने वाली है.’ उन्होंने कहा कि ‘ हमारी सरकार का प्रयास है कि हर शहर में ज्यादा से ज्यादा ग्रीन ट्रांसपोर्ट हो, इलेक्ट्रिक बसें हों, इलेक्ट्रिक कारें हों, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन हों. हर शहर में स्मार्ट मोबिलिटी हो, लोग ट्रांसपोर्ट सुविधाओं के लिए एक ही कार्ड का इस्तेमाल करें.’
2016 में रखी थी परियोजना की आधारशिला
बता दें कि पुणे मेट्रो 11,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जा रही है और इसका उद्देश्य पुणे के लिए विश्व स्तरीय शहरी गतिशीलता बुनियादी ढांचा प्रदान करना है. प्रधानमंत्री ने 24 दिसंबर, 2016 को इस परियोजना की आधारशिला रखी थी. इससे पहले, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुणे हवाई अड्डे पर पीएम का स्वागत किया गया.
छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का किया अनावरण
अपने आगमन के तुरंत बाद, मोदी ने पुणे नगर निगम (पीएमसी) परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की 9.5 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया, जो 1,850 किलोग्राम गन मेटल से बनी है. इसके साथ ही वह तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के यहां आने के 60 साल बाद पीएमसी का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने.