नई दिल्ली (मानवीय सोच) : गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर दो संदिग्ध बैग मिले हैं, जिसके बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को सील कर दिया है। दिल्ली के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। गणतंत्र दिवस को देखते हुए दिल्ली हाई अलर्ट पर है। पूरे शहर में पुलिस निगरानी कर रही है। इससे पहले गाजीपुर में भी ऐसे ही संदिग्ध बैग में आईईडी बरामद हुई थी, जिसे नियंत्रित विस्फोट के जरिए निष्क्रिय किया गया था।
दो लावारिस बैगों से एक लैपटॉप, एक चार्जर और पानी की बोतल मिली है। मौके पर मौजूद पुलिस आसपास तलाशी ले रही है और मामले की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह बैग किसका है और किसने इसे यहां पर रखा था। पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में संदिग्ध बैग मिलने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया है और मौके पर पुलिस के कई अधिकारी मौजूद हैं।