पेरिस 2024 ओलंपिक उद्घाटन समारोह एक अनूठा आयोजन होगा

पेरिस 2024 ओलंपिक उद्घाटन समारोह एक अनूठा आयोजन होगा, जो पारंपरिक स्टेडियम के बजाय सीन नदी पर आयोजित किया जाएगा। यह समारोह 26 जुलाई को पेरिस में शाम 7:30 बजे शुरू होगा और तीन घंटे से अधिक समय तक चलेगा। लगभग 100 नावें सीन नदी के 6 किलोमीटर के हिस्से से होकर गुजरेंगी, जो प्रतिष्ठित पुलों, ऐतिहासिक स्थलों और ओलंपिक स्थलों से होकर गुजरेगी। समारोह का समापन ट्रोकाडेरो में एफिल टॉवर के पास होगा। पेरिस ओलंपिक 2024 के मेडल भी अन्‍य आयोजनों से अलग होने वाले हैं। सभी मेडल में एफिल टावर के ओरिजिनल लोहे का इस्‍तेमाल किया गया है।