छतरपुर (मानवीय सोच)-यहां दो बच्चों ने फ्री फायर गेम की लत के चलते अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। दोनों बच्चों की उम्र 16 और 12 साल है। मामला शहर में बुंदेलखंड गैरेज के पीछे का है। दोनों बच्चे पड़ोसी हैं। दोनों में दोस्ती भी है। कोरोना काल के दौरान दोनों साथ ऑनलाइन क्लास अटेंड करते थे। इन बच्चों ने क्लास लगाने के लिए जो मोबाइल लिए उसी पर फ्री फायर गेम खेलना शुरू कर दिया। । दोनों को ऑनलाइन गेम की लत ऐसी लगी कि रिचार्ज कराने के लिए अपने-अपने घरों से उन्होंने रुपए चुराना शुरू कर दिए।
12 साल के लड़के ने सितंबर 2021 में अपने घर से मां का 4 तोले का सोने का हार और पापा की चेन चुराई थी। दोनों अपने-अपने घरों से अब तक 20 हजार रुपए भी चुरा चुके थे। अब जब परिजनों को पता चला तो उनके होश उड़ गए। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता के बेटे ने पहले अपने घर से चार तोले के गहने चुराए, फिर उसने दो दोस्तों की मदद से नया मोबाइल लिया। इसके बाद मोबाइल में सिम और बैलेंस डलवाने के लिए 20 हजार रुपये भी घर से चुरा लिए।