प्रयागराज जिले के सरायममरेज थाना अंतर्गत एक गांव में महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। तीन लोगों ने महिला के साथ घिनौनी हरकत की। आरोप है कि दरिंदगी के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया डाल दी। फिर मरणासन्न हालत में छोड़ आरोपित वहां से भाग निकले। हालांकि, आलाधिकारियों का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही गैंगरेप की पुष्टि होगी। फिलहाल, आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में
प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती के मुताबिक, सरायममरेज थानाअंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला की शादी उतरांव में हुई थी। इन दिनों वह अपने मायके में रह रही है। प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने जेठ व दो अन्य लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपित जेठ को हिरासत में लिया है। इसके अलावा तहरीर के आधार सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।