बहराइच में DPRO-ADO ने मिलकर छात्रा की इज्जत लूटी

गरीब दलित परिवार की यह छात्रा एक महाविद्यालय में एमए की पढ़ाई कर रही है। कई साल पहले पिता का साया सिर से उठ चुका है। 10 साल का छोटा भाई है जिसकी जिम्मेदारी भी छात्रा उठाती है। माली हालत ठीक नहीं इसलिए सरकारी मदद से शौचालय बनवाने आवेदन किया था। छात्रा के इस आवेदन को जिले के दो अधिकारियों ने उसकी आबरू लूटने का आमंत्रण पत्र समझ लिया।

ये जिला पंचायत राज अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) हैं। ADO पंचायत शौचालय पास करवाने के बहाने छात्रा को DPRO के पास ले गया। डीपीआरओ ने अपने सरकारी आवास में छात्रा से घंटों रेप किया। इसकी वीडियो बनायी गई ताकी वो बिना किसी विरोध के हर बार बुलाने पर पहुंच जाए। इसके बाद एडीओ पंचायत ने छात्रा को जबरन हम विस्तर किया। बलात्कार का यह सिलसिला यहीं से शुरू हुआ जो महीनों तक चलता रहा।

छात्रा ने बताया महगी तहसील के एक गांव की रहने वाली हूं। मैं परास्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा हूं। मेरे पिता जी का देहांत हो चुका है, और एक छोटा भाई है जो 10 साल का है। महोदय मैंने शौचालय निर्माण के निए आवेदन किया था। उसके संबंध में सहायक विकास अधिकारी के पास विकास खंड कार्यालय गई थी और अपना शौचालय पास न होने का कारण पूंछा। इसपर उन्होंने ने हमसे अगले दिन विकास भवन आने को कहा।

महोदय अगले दिन दिनांक 5 जुलाई 2024 को मै सुबह 11 बजे विकास भवन गई जहां एडीओ विकास भवन गेट से घुसते ही नीचे सीढ़ी के पास ही मिल गए। उन्होंने हमसे कहा कि डीपीआरओ साहब आज आफिस में नहीं बैठे हैं चलो आवास वाले आफिस में मिलवा देते हैं। इसपर वो हमको पैदल ही विकास भवन के पीछे से एक छोटा गेट था उसमें होते हुए हनुमान मंदिर के पास वाले रास्ते से एक सरकारी आवास पर ले गए। वहां आवास के अंदर मुझे मेज के सामने पड़ी एक कुर्सी पर बैठने को कहा गया। थोड़ी देर बाद एडीएओ आए और बोले कि साहब अंदर हैं चली जाओ और अपनी सारी बात बता देना। साहब से अच्छे से बात करना खुश हो जाएंगे आपका सारा काम कर देंगे।