बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस पर चढ़ने के दौरान भगदड़

बांद्रा (पूर्व) के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक बड़ी भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में अबतक 9 लोग घायल हुए हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन नंबर 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी और यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई. दिवाली पर यूपी-बिहार में अपने घर लौटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी. यह ट्रेन सुबह 05:10 बजे चलने वाली थी. इसी बीच प्लेटफॉर्म पर भीड़ अधिक होने के कारण स्थिति बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई.  

घायलों की स्थिति

  1. शब्बीर अब्दुल रहमान (पुरुष/40) – हालत स्थिर, अस्पताल में भर्ती.
  2. परमेश्वर सुखदार गुप्ता (पुरुष/28) – हालत स्थिर, अस्पताल में भर्ती.
  3. रवींद्र हरिहर चुमा (पुरुष/30) – हालत स्थिर, अस्पताल में भर्ती.
  4. रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (पुरुष/29) – हालत स्थिर, अस्पताल में भर्ती.
  5. संजय तिलकराम कांगाय (पुरुष/27) – हालत स्थिर, अस्पताल में भर्ती.
  6. दिव्यांशु योगेंद्र यादव (पुरुष/18) – हालत स्थिर, अस्पताल में भर्ती.
  7. मोहम्मद शरीफ शेख (पुरुष/25) – हालत स्थिर, अस्पताल में भर्ती.
  8. इंद्रजीत साहनी (पुरुष/19) – स्थिति गंभीर, अस्पताल में भर्ती.
  9. नूर मोहम्मद शेख (पुरुष/18) – स्थिति गंभीर, अस्पताल में भर्ती. 

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया कि यह भगदड़ दीवाली से पहले की भीड़ के कारण हुई. त्योहार के चलते यात्रियों की संख्या सामान्य से कहीं अधिक थी, जिसके कारण प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव बढ़ गया और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.

हादसे के खौफनाक दृश्य, वीडियो और तस्वीरें आईं सामनेघटना के बाद कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें खून से सना फर्श और बेहोश पड़े घायल यात्री दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में रेलवे पुलिस और अन्य यात्री घायलों को स्ट्रेचर पर ले जाते हुए भी दिख रहे हैं. एक वीडियो में एक रेलवे पुलिसकर्मी घायल यात्री को अपने कंधे पर उठाकर ले जाता हुआ नजर आ रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में दो लोग फर्श पर पड़े हैं और उनके कपड़ों पर खून के धब्बे देखे जा सकते हैं.