हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने सोमवार को कहा कि ये जो बीजेपी वाले बोल रहे हैं कि हम वक्फ की जायजाद को बचाने का काम कर रहे हैं ये सब झूठ बोल रहे हैं. ओवैसी ने कहा, ‘तुम्हारा दिल नहीं भरा बाबरी मस्जिद से, दिल्ली की सड़कों पर हमारी खून की होली खेलने से,
हमारे बच्चों के एनकाउंटर करने से, बुलडोजरों से हमारे घरों को तोड़ने से, हमारी बच्चियों के सरों से हिजाब खींचने से. अब तुम इस वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के जरिये हमारे वजूद को मिटाना चाहते हो. हम अपने वजूद को मिटने नहीं देंगे.’हैदराबाद के सांसद ने कहा, ‘वक्फ का मालिक अल्लाह है और इसका मालिक अल्लाह ही रहेगा. वक्फ एक इबादत है और ये बीजेपी वाले हमें इबादत से महरूम कर देना चाहते हैं. परिसीमन का कानून कहता है कि अगर किसी की जमीन पर कोई व्यक्ति 12 साल से काबिज है तो वो उसका मालिक बन जाता है, लेकिन वक्फ के कानून में ऐसा नहीं है.’