बीएमएस 70वें वर्ष में करेगा पंच परिवर्तन के कार्यक्रम

भारतीय मजदूर संघ(बीएमएस) ने रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के ए.पी.सेन सभागार में अपने 70वें वर्ष में प्रवेश पर कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इस मौके पर बीएमएस के उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड व दिल्ली के क्षेत्रीय संगठन मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनूपम ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ देश व दुनिया को एकमेव गैर राजनीतिक संगठन है

जो 70वर्ष से बिना टूट-फूट अबाध गति से देश का सर्वोच्च क्रमांक का संगठन बना हुआ है। बीएमएस सकारात्मक सोच के साथ देश प्रथम की वरियता का विचार लेकर मजदूरों की बीच में एक अलग पहचान बनाया है। उन्होंने बताया कि बीएमएस अपने 70वें वर्ष में समाज के श्रमिक वर्गो में राष्ट्रीयता के विचारों को संस्कारयुक्त बनाने के लिए पंच परिवर्तन के कार्यक्रमों पर जोर देगा। वैश्विक स्तर पर पर्यावरण की चुनौती में हमें जल, जमीन, जंगल, जानवर के विषय में सोचना होगा।