बेखौफ ड्राइवर का आतंक, टोल मांगने पर चढ़ा दी कार

एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि टोल बूथ पर काम करने वाली एक महिला कर्मचारी कार के आगे खड़ी होकर टोल देने की बात कह रही है. इतने में ड्राइवर कार आगे बढ़ा देता है, जिससे महिला कार के बोनट पर टंग जाती है. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ के टोल प्‍लाजा से सामने आया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है.इस घटना में महिला कर्मचारी घायल हो गई, जिसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, कार दिल्‍ली की तरफ से आ रही थी. मेरठ के काशी टोल प्‍लाजा पर कार रुकी तो बैरियर के सामने महिला कर्मचारी आई और ड्राइवर से टोल देने के लिए कहा.बताया जा रहा है कि पहले ड्राइवर ने टोल देने से मना कर दिया तो उसकी आसपास खड़े कर्मचारियों के बीच बहस होने लगी. इसी बीच ड्राइवर ने अचानक कार तेजी से आगे बढ़ा दी, जिससे कार के आगे खड़ी महिला कर्मचारी बोनट पर टंगकर काफी दूर तक घिसटती चली गई और आगे जाकर सड़क पर गिर गई. महिला को चोटें आई हैं. गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज अस्पताल में जारी है.