नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में धमाल मचा दिया. अपने कमाल के फैशन सेंस के चलते वह घर में छाई रहीं। शो खत्म होने के बाद भी उर्फी चर्चा में बनी रहती हैं. उर्फी आए दिन अपने आउटफिट्स को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। हाल ही में उर्फी को एयरपोर्ट पर अजीबोगरीब आउटफिट में देखा गया। उर्फी के इस आउटफिट से उनका सुपर बोल्ड अवतार देखने को मिला है.
खुले बटन के साथ एयरपोर्ट पहुंची उर्फी
एयरपोर्ट के बाहर उर्फी जावेद की ये तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं. इस वीडियो को पपराजी विरल भयानी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह चेकर्ड पैंट और क्रॉप टॉप पहने नजर आ रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें बोल्ड क्या है तो बता दें कि उर्फी ने पैंट के बटन और जिप दोनों को खोल दिया था। वह अपने अंदाज में पैपराजी के लिए पोज दे रही थीं। अब कुछ लोगों ने उनके आउटफिट स्टाइल को पसंद किया तो कई लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया.
लोगों ने उर्फी को ट्रोल किया
उर्फी जावेद के इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘मैं जल्दबाजी में भूल गया हूं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘यह कैसे तय होता है?’ वहीं एक ने साफ कह दिया है कि वह अटेंशन के लिए ऐसा कर रही हैं. इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह क्या फैशन सेंस है।’
पहले भी किया था ऐसा काम
बता दें, इससे पहले भी उर्फी जावेद अजीबोगरीब कपड़ों में एयरपोर्ट पहुंची थीं। उन्होंने बेहद शॉर्ट डेनिम जैकेट पहनी हुई थी, जिसके नीचे उन्होंने सिर्फ ब्रा पहनी हुई थी। उर्फी जावेद की जैकेट के नीचे उनकी बेबी पिंक ब्रा साफ नजर आ रही थी और यही वजह थी कि सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. अब एक बार फिर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.
इन शोज में नजर आई उर्फी
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. टीवी शोज की बात करें तो उर्फी चंद्र नंदिनी, मेरी दुर्गा, बेपनाह, जिजी मां और डायन जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उर्फी जावेद भी बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनीं लेकिन 8वें दिन बेघर हो गईं।
Source- Agency News