बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने शुक्रवार को अपनी जिंदगी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। इस खुलासे के बारे में पता चलते ही एक्ट्रेस के फैंस परेशान हो गए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो ब्रेस्ट कैंसर की थर्ड स्टेज से जूझ रही हैं। बीते दिनों उनके बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सामने आई थीं और इसके कुछ दिनों बाद ही एक्ट्रेस ने ये खुलासा करते फैंस को हैरत में डाल दिया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी कि हाल ही में उन्हें पता चला कि वह स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। वैसे बीते एक हफ्ते से हिना खान अटपटे पोस्ट कर रही थीं, जिससे जाहिर हो रहा था कि उनकी लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने अपने पिछले दो पोस्ट्स में इमोशनल और गहरी बातें कहीं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि वो बीते एक हफ्ते से काफी स्ट्रेस में थीं। ठीक चार दिन पहले हिना खान ने एक पोस्ट साझा किया। इसमें एक तस्वीर थी, जिस पर एक कोट लिखा हुआ था। तस्वीर में लिखा था, ‘हमारी कहानियां कभी खत्म नहीं होतीं, क्योंकि हमारी आत्माएं अमर हैं। हमें युद्ध के अध्यायों में हार नहीं माननी चाहिए, क्योंकि योद्धा के भाग्य में चमत्कार लिखा होता है।’ इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस थोड़ा परेशान हुए एक्ट्रेस से पूछने लगे कि आखिर उन्हें क्या हुआ है। कई फैंस कयास लगाने लगे। कुछ ने हेल्थ को लेकर बात की तो वहीं कुछ ने कहा कि कोई और माजरा है।