भीड़ में तेज प्रताप को आया गुस्सा

राष्ट्रीय जनता दल  के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का मिजाज अलग है. वो राजनीति की वजह से नहीं, बल्कि राजनीतिक मंचों पर अपने गुस्से को लेकर अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं. सोमवार को पाटलिपुत्र सीट पर बड़ी बहन मीसा भारती के नामांकन के बाद आयोजित एक सभा में तेज प्रताप ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे यादव परिवार और पार्टी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. दरअसल, स्टेज पर तेज प्रताप यादव अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता से भिड़ गए. उन्होंने कार्यकर्ता पर हाथ चला दिया और स्टेज से धक्का दे दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.रिपोर्ट के मुताबिक, तेज प्रताप यादव की बड़ी बहन और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से RJD प्रत्याशी मीसा भारती ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. साथ में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं.