मथुरा : (मानवीय सोच) युवती ने शिकायत की है कि साल 2011 में वृंदावन के रहने वाले कथावाचक गोविंद वल्लभ शास्त्री ने रेप किया। बाद में उससे शादी करने और कथावाचक बनाने का वादा किया। यही झांसा देकर उसने एक बार और रेप किया। पुलिस ने कथावाचक को अरेस्ट कर लिया है। वृंदावन थाने की पुलिस ने एक स्थानीय कथावाचक को अरेस्ट कर लिया है। उस पर आरोप है कि पंजाब की रहने वाली एक युवती को शादी करने और कथावाचक बनाने का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार वृन्दावन निवासी कथावाचक गोविन्द वल्लभ शास्त्री ने पंजाब के आनन्दपुर साहिब की रहने वाली युवती के साथ शादी करने और उसे कथावाचक बनाने का झांसा दिया था। घटना के समय युवती नाबालिग थी। पुलिस ने गुरुवार को गोविन्द वल्लभ शास्त्री को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि युवती ने आरोप लगाया कि वृन्दावन के गोपीनाथ बाजार, नन्दीवाड़ी निवासी कथावाचक गोविन्द वल्लभ शास्त्री से 9 अगस्त 2011 को मिली थी। तब कथावाचक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। उस समय पीडि़ता 17 साल की नाबालिग थी।