बिजनौर (मानवीय सोच) उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. प्रेमिका ने कथित तौर पर संपत्ति के लालच में बेटे और दोस्तों के साथ मिलकर निसंतान दंपति की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों शवों को जमीन से निकालकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
संपत्ति के लालच में हत्या
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बिजनौर कोतवाली की शिवलोक कालोनी में 55 साल के राजेश अग्रवाल अपनी 44 साल की पत्नी बबली के साथ अपने मकान में रहते थे. दपंति की तीन दुकानें थीं जिनमें बबली पार्लर और जनरल स्टोर चलाती थीं. दंपति की कोई संतान नहीं थी. लालच के चक्कर में हत्या की गई.
आरोपी महिला का दो लोगों से था संबंध
उन्होंने बताया कि राजेश के साले ने शिकायत दर्ज कराई कि 28 फरवरी से राजेश और बबली घर से लापता हैं. फिर जांच के दौरान पता चला कि बिजनौर के हमीदपुर में रहने वाली रोमा का कथित संबंध राजेश अग्रवाल के अलावा बिजनौर के रशीदपुर गढ़ी में रहने वाले मुकेश से भी थे.
बेटे और दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या
पुलिस के मुताबिक, राजेश अग्रवाल ने बैंक से लोन लिया था जिसमें मुकेश और उसका चचेरा भाई मोंटी गवाह थे. उन्होंने बताया कि रोमा ने संपत्ति के लालच में मुकेश, उसके भाई मोंटी और अपने बेटे तुषार के साथ मिलकर राजेश की गला रेतकर हत्या कर दी.
उन्होंने बताया कि तीनों मिलकर राजेश के शव को रोमा के घर गांव हमीदपुर ले गए, जहां उसे गड्ढा खोदकर दफना दिया. बाद में तुषार, बबली को पार्लर से बाइक पर बैठाकर हमीदपुर ले गया और उसकी भी हत्या कर शव गड्ढे में दफना दिया.