हाथरस हादसे पर चिंता जताते हुए बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए लिखा कि भोले बाबा जैसे अनेकों और भी बाबाओं के अन्धविश्वास व पाखण्डवाद के बहकावे में आकर अपने दुख को और नहीं बढ़ाना चाहिए। उस दिन कि हुई भगदड़ में 121 लोगों ने अपनी जान गवां दी है जो की अति-चिन्ताजनक है। मायावती ने एक्स पर भोले बाबा और अन्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की।बीएसपी प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, मेरी यही सलाह है कि देश में गरीबों, दलितों व पीड़ितों आदि को अपनी गरीबी और अन्य दुखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे बाबाओं के अन्धविश्वास और पाखण्डवाद के बहकावे में आने से अपने दुख को और नहीं बढ़ाना चाहिए।