# मुंबई की बारिश में नंगे पैर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली : (मानवीय सोच) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। 80 साल की उम्र में भी बिग बी अपने फैंस से जुड़े रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कभी उनका ट्वीट तो कभी उनका कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ ही जाता है।

हाल ही में ‘प्रोजेक्ट-के’ एक्टर का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन गणपति बाप्पा के दर्शन करने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं। जो बात फैंस को हैरान कर रही है, वो ये की मंदिर के बाहर भी अमिताभ बच्चन ने चप्पल नहीं पहनी हुई हैं।

बी टाउन के शहंशाह अमिताभ बच्चन के वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन सफेद कुर्ते-पायजामे और शॉल ओढ़े हुए सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बाप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे।