लखीमपुर खीरी (मानवीय सोच) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मतदाताओं से दंगा मुक्त प्रदेश के लिए फिर से भारतीय जनता पार्टी को चुनने की अपील की. सीएम योगी ने कहा कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के एक आतंकी के पिता का संबंध सपा से है और वो सपा का चुनाव प्रचार कर रहा है.
बीजेपी सरकार में नहीं एक भी दंगा
लखीमपुर खीरी जिले में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यह बात कही. मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के शासन में राज्य में हुए दंगों की याद दिलाते हुए दावा किया कि भाजपा की सरकार में राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ.
‘इन आतंकियो में से एक आजमगढ़ से है’
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों गुजरात के अहमदाबाद सीरियल विस्फोट मामले में कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है और उन आतंकियों में से एक आजमगढ़ के संजरपुर का है.