उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) किस कदर युवाओं को अपराध की ओर धकेला जा रहा है और देश के प्रति उनके दिलों में नफरत घोली जा रही है, इसका ताजा उदाहरण इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल से सामने आया है. यहां पुलिस ने छापेमारी के बाद दो तमंचा और 20 बम बरामद किया है. शुक्रवार देर रात पुलिस ने किसी अनजान व्यक्ति की शिकायत के बाद हॉस्टल में छापेमारी की थी.
सूत्रों के मुताबिक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के आसिफ इकबाल को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था. इसको लेकर आसिफ ने थाने में तहरीर दी थी. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. जानकारी सामने आ रही है कि इन 12 आरोपियों की तलाश में ही पुलिस ने शुक्रवार देर रात हॉस्टल में छापा मारा था और कमरों की छानबीन शुरू की थी तो नजारा देख सन्न रह गई..