उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) बलिया से एक अनोखा वीडियो सामने आया है। यहां दो बंदर एक दवा की दुकान में रात के अंधेरे में चोरों की तरह घुसे और फिर दवाइयों को किसी दावत की तरह खाया। इस दौरान बंदरों ने हजारों रुपये की दवाइयों का नुकसान किया। बंदरों के इस उत्पाद की तस्वीरें दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गईं।
दुकानदार की मानें तो रात के अंधेरे में दो बंदरो ने दुकान में घुसकर एंटीबायोटिक दवाइयां छोड़, विकासुल टेबलेट, विटामिन सहित कई दवाइयां खाईं। इतना ही नहीं इन बंदरों ने ये दवाएं खाकर ऊपर से ORS, इलेक्ट्रॉल और ENO खाकर डाइजेस्ट कर गए। दुकानदार ने बताया कि बंदरों ने साइड इफ़ेक्ट वाली दवाइयां नहीं खाईं। दुकानदार ने बताया कि बंदरों के इस उत्पाद में 15 से 20 हजार रुपये तक की दवाइयों का नुकसान हुआ है।