मेरठ में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसटीएफ टीम ने सुभारती यूनिवर्सिटी में रेड कर सर्च ऑपरेशन चलाया है। जिसमें हाल ही में संपन्न हुई सीएसआईआर-नेट परीक्षा में स्क्रीन शेयर कर नकल कराने के पुख्ता सबूत मिले हैं। इस कार्रवाई के बाद मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था/एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि आज एक गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
सर्च के दौरान नेट के एग्जामिनेशन सेंटर सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में एग्जामिनेशन लैब के सर्वर रूम से लोकल एरिया नेटवर्क के ज़रिए एक्स्ट्रा एडमिन कंप्यूटर मिला है। इसी रूम में दो लैपटॉप मिले जिसमें एनी डेस्क रिमोट एक्सेस टूल मिला। अभियान के दौरान एक कर्मचारी के पास से मोबाइल मिला है जो एग्जाम के दौरान ड्यूटी कर रहा था। अमिताभ यश के अनुसार मोबाइल में चार अभ्यर्थियों के नाम रोल नंबर और उनके सिस्टम का आईपी एड्रेस मिला है, जिसे सेण्टर के बाहर एक व्यक्ति को शेयर किया गया था। इसके जरिये चारो अभ्यर्थियों की स्क्रीन शेयर की गई। इस तकनीक का इस्तेमाल कर नेट के पेपर को बाहर से ही सॉल्व किया जा रहा था।