लखनऊ (मानवीय सोच) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की 403 सीटों पर मतगणना के रुझानों में बीजेपी को मिल रहे प्रचंड से भाजपाइयों में भारी उत्साह है। राजधानी लखनऊ में भाजपा ऑफिस से लेकर विधानसभा के बाहर तक भगवा लहरा रहा है। उत्साहित भाजपाई विधानसभा के सामने बुल्डोजर पर जश्न मनाते दिेखे। हर तरफ मोदी-योगी के नारे लगाए गए। पूरा इलाका भगवामय हो गया है।
दरअसल , चुनाव आयोग के मतगणना संबंधी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की 399 सीटों के शुरुआती रुझान में 252 सीट पर भाजपा और 110 सीट पर सपा के उम्मीदवार आगे हैं। इसके अलावा भाजपा की सहयोगी दल अपना दल (एस) 12 एवं निषाद पार्टी 05 सीट पर और सपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) 08 एवं सुभासपा एक 03 सीट पर आगे चल रही है। इसके अलावा कांग्रेस 02 और बसपा के उम्मीदवार 04 सीट पर आगे चल रहे हैं।
वहीं, प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक दो सीट पर और जद यू 01 सीट पर आगे चल रही है। ये रूझान डाक मतपत्रों और ईवीएम के मतों की गिनती के आधार पर जारी किये गये हैं। अभी तक किसी सीट का परिणाम घोषित नहीं हुआ है।