# मोहर्रम के जुलूस में लगाए देश विरोधी नारे

जौनपुर : (मानवीय सोच)  मुहर्रम के जुलूस के दौरान मीरगंज थाना क्षेत्र के गोधना गांव में कुछ लोग देश विरोधी नारे लगाए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया और सभी के विरूद्ध मुकदमा जर्द कर गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में कुल 33 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। 

29 जुलाई को मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था। मीरगंज के गोधना गांव में भी जुलूस निकला। आरोप है कि इस जुलूस में शामिल कुछ लोग देश विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए। इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल हुई तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए 31 जुलाई को इस मामले में कुल 33 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। रात में पुलिस की अलग-अलग कई टीमें गांव में घुसकर सभी नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंच गई।