उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद अब 90 उम्मीदवार मैदान में हैं.नामांकन वापसी के अंतिम दिन जिन उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया, उनमें कुंदरकी सीट पर दो (जयवीर सिंह और बृजानंद – दोनों निर्दलीय) और मीरापुर (शाह मोहम्मद राणा – निर्दलीय), सीसामऊ (मोहम्मद आफताब शरीफ – राष्ट्रवादी जनतांत्रिक पार्टी) और कटेहरी (कृष्णावती – राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी) में एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं.
निर्वाचन आयोग ने 18 अक्टूबर को आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी आयोग के मुताबिक, नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को हुई. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर थी. मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी. निर्वाचन आयोग ने 15 अक्टूबर को यूपी की नौ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी,
जिसमें अदालत में चल रहे मामले के कारण मिल्कीपुर (अयोध्या) को छोड़ दिया गया था अब तक दाखिल किए गए नामांकनों की कुल संख्या 149 थी, जिसमें मीरापुर (34), कुंदरकी (19), गाजियाबाद (19, खैर (6), करहल (10), सीसामऊ (11), फूलपुर (19), कटेहरी (14) और मझवां (17) शामिल हैं. जांच के बाद 95 नामांकन वैध पाए गए और नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद उपचुनाव वाली नौ सीटों से 90 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं.