यूपी टी-20 लीग : माधव की कप्तानी पारी से मेरठ बना चैंपियन

मेरठ का पलड़ा भारी तो कभी कानपुर का। यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के दूसरे संस्करण का फाइनल उतार-चढ़ाव वाला रहा। मैन ऑफ द मैच रहे माधव कौशिक ने कप्तानी पारी (43 गेंदों पर नाबाद 63 रन) खेलते हुए मेरठ को पांच विकेट की जीत के साथ खिताब दिलाया। माधव ने मोहसिन खान के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर फाइन लेग से ऊपर से छक्का जमाकर टीम को जीत से नवाजा। कानपुर सुपरस्टार्स के 191 रन के लक्ष्य को मेरठ मावरिक्स ने 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर प्राप्त किया।

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित लीग में दमदार प्रदर्शन करने वाली मेरठ ने महत्वपूर्ण खिताबों पर कब्जा जमाया। लीग में सबसे ज्यादा रन 499 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा को आरेंज और 24 विकेट लेने वाले जीशान अंसारी को पर्पल कैप मिली। 191 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की दूसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज अक्षय दुबे खाता खोले बगैर मोहसिन खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। 42 रन के योग पर टीम को दूसरा झटका ओवैस अहमद (13) के रूप में लगा।