यूपी विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। सत्र में भाग लेने पहुंचे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का सामना जब सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुआ तो उन्होंने आगे बढ़कर आदर और सम्मान के साथ उनके पांव छुए। ये नजारा देखकर वहां मौजूद सभी विधानसभी के सभी सदस्य चौंक गए।
दरसअल यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जैसे ही विधानसभा के अंदर आए, तभी वहां मौजूद विधायक उनके पैर छूने के लिए कतार में खड़े हो गए। हर कोई यहां सीएम योगी के चरणों को स्पर्श करता रहा था। तभी विधानसभा में मौजूद रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी आगे बढ़कर सीएम योगी के चरण स्पर्श किए, जिसके बाद वीडियो वायरल हो रहा है।