यूपी 112 के विशेष अभियान “एक पहल” की शुरुआत डीजीपी प्रशांत कुमार ने “एक पहल” की शुरुआत की सतर्कता,संवेदनशीलता,सहायता का अभियान है “एक पहल” – प्रशांत कुमार। आम लोगों को सतर्क,संवेदनशील बनाने का अभियान है “एक पहल” – डीजीपी। यूपी पुलिस को लेकर कहा जाता कि वो ऑपरेशनल एक्टिविटी में व्यस्त रहती है – डीजीपी लेकिन ट्रेनिंग,भर्ती हर आयाम में यूपी पुलिस ने बेहतरीन काम किया है – डीजीपी यूपी इस समय दस्यु मुक्त,फिरौती मुक्त है – डीजीपी आठ साल पहले यूपी 112 का रिस्पॉन्स टाईम 40 – 45 मिनट था जो अब 8 – 9 मिनट है। संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु की सूचना यूपी 112 को देने में संकोच न करें – डीजीपी। छेड़छाड़,छींटाकशी,सड़क पर पड़े घायल की अनदेखी न करें – डीजीपी। “एक पहल” जन जागृति का अभियान है – डीजीपी। “एक पहल” कीजिए,यूपी 112 को कॉल कीजिए – डीजीपी। किसी दूसरे को भी मुसीबत में देखकर यूपी 112 कॉल कीजिए – डीजीपी। किसी को मुसीबत में देख कर सिर्फ वीडियो न बनाएं – डीजीपी। आम लोगों से सहयोग लेने का अभियान है “एक पहल” – डीजीपी।
