राजभवन में गरबा महोत्सव के द्वितीय दिन भी हुई देवी माँ की पूजा-अर्चना एवं आरती

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना एवं आरती की। आरती के पश्चात् गुजरात के पारम्परिक नवरात्रि गीतों एवं गरबा गीतों पर श्रद्धालुओं ने उल्लासपूर्वक नृत्य किया। राजभवन में आयोजित गरबा महोत्सव में मा0 मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग बेबी रानी मौर्य, मा0 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान,कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात श्री दिनेश प्रताप सिंह, भाषा विश्वविद्यालय,लखनऊ के कुलपति एन0बी0 सिंह व अन्य गणमान्यों ने प्रतिभाग किया।
उपस्थित गणमान्यों ने राजभवन में आयोजित गरबा महोत्सव कार्यक्रम का आनंद  लिया। ज्ञातव्य है कि नवरात्रि के अवसर पर राज्यपाल जी द्वारा दिनांक 03 अक्टूबर, 2024 को राजभवन परिसर के बड़े लॉन में गरबा महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। यह महोत्सव 11 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा और 12 अक्टूबर, 2024 को विजयादशमी को विसर्जन के साथ सम्पन्न होगा।राजभवन के अधिकारीगणों, कर्मचारीगणों व अध्यासितों द्वारा उत्साहपूर्ण माहौल में गरबा नृत्य की प्रस्तुति की गयी। उम्मीद संस्था एवं राजभवन में आवासित बच्चे तथा लखनऊ में आवासित गुजरात के आमंत्रित परिवारों ने भी गरबा नृत्य में उल्लासपूर्ण प्रतिभाग किया। राज्यपाल जी व गणमान्यों ने उपस्थित जनसमूह का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के पश्चात् श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया।