राहुल गांधी पहुंचे अलीगढ़, भगदड़ के पीड़ितों से की मुलाकात

हाथरस में हुई भगदड़ के पीड़ितों से आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मिलने पहुंचे । तय प्लान के अनुसार राहुल आज सुबह 5.40 बजे ही दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए। राहुल पहले अलीगढ़ पहुंचे और फिर हाथरस गए। वे पहले अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे । वहां वे पीड़ित परिवार से मिले। वे दोनों जगह ही पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल का यह पहला यूपी दौरा होना जा रहा है । इससे पहले वे चुनाव जीतने के बाद रायबरेली भी आए थे। राहुल अलीगढ़ में यहां तीन पीड़ित परिवारों से मिले हैं।

उन्होने आशा देवी, मुन्नी देवी एवं ओमवती के परिजनों से मुलाकात की।वहीं राहुल से मिलकर एक शोक संतप्त परिवार के सदस्य ने कहा, “उन्होंने हमसे कहा कि वह हमारी मदद करेंगे। उन्होंने हमसे पूछा कि सब कुछ कैसे हुआ।” पीड़ितों से मिलने के बाद अलीगढ़ से रवाना हुए। अब वह हाथरस जा रहे हैं। इस बाबत UP प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बीते गुरुवार इसकी जानकरी दी थी। राय ने बताया था कि राहुल हाथरस पहुंच पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे । प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा था, “हमारे नेता राहुल गांधी शुक्रवार को हाथरस जाएंगे। वह घटनाओं के पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे।”  राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस घटना के लिए राज्य की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था।