दिल्ली : (मानवीय सोच) मुंबई एक्सप्रेस-वे पर लग्जरी कार रॉल्स रॉयस ने 200 की स्पीड से एक टैंकर को टक्कर मार दी थी. इस भयानक हादसे में टैंकर में बैठे दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई थीं. रॉल्स रॉयस फैंटम कार में मशहूर बिजनेसमैन विकास मालू के सवार होने की जानकारी सामने आई है.
बता दें कि विकास मालू कुबेर ग्रुप के ऑनर हैं और वह भी इस हादसे में घायल हुए हैं. उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है.जानकारी के मुताबिक उनके कूल्हे में चोट लगी है. सोमवार को उनका ऑपरेशन किया जाएगा. हादसे की समय लग्जरी कार की स्पीड करीब 200 किलोमीटर प्रति रफ्तार बतायी जा रही है.
बिजनेस मैन विकास मालू के वकील आरके ठाकुर ने एक निजी चैनल को बताया कि रॉल्स रॉयस फैंटम कार को कोई और चला रहा था. वह केवल कार में बैठे हुए थे. मालू के वकील के मुताबिक, मालू ठीक से चल नहीं सकते तो कार कैसे चला सकते हैं. हादसे में मालू के कूल्हे में चोट लगी है. वकील ने बताया कि कार चलाने वाले ड्राइवर का बयान पुलिस ने ले लिया है.