लखनऊ की जानलेवा सड़कें : 15 फीट धंसी सड़क से मेट्रो पिलर को खतरा

लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर चार के पास 15 फीट सड़क धंस गई। यह खतरनाक तब हो गया, जब पता चला कि इससे मेट्रो के पिलर को भी खतरा है। दो विभागों के बीच लेटर वॉर जारी है, लेकिन घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई।

लखनऊ शहर में यह पहला मामला नहीं है, जब सड़क धंस गई। पहले भी प्रदेश की राजधानी के कई प्रमुख सड़कें धंस चुकी है। सरकारी विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी थोपकर अपनी पीठ थपथपा लेते हैं, लेकिन मुसीबत जनता को झेलनी होती है। आज इंजीनियर डे है और ऐसे में दैनिक भास्कर टीम ने रात को शहर की मेन सड़कों का जायजा लिया। आप भी जानें क्या है, लखनऊ शहर की सड़कों का हाल रात के अंधेरे में बेहद खतरनाक हो चुके गड्ढे से बचाव के लिए बैरिकेडिंग कराई गई है।

PWD ने कहा- नगर निगम को करानी होगी सड़क मरम्मत लखनऊ में जिस जगह पर सड़क धंसने से 15 फीट का गड्ढा हुआ है। उसके नीचे वर्षों पुराना चोक नाला गुजरता है। PDW ने लखनऊ मेट्रो व लेसा को भी सचेत किया है। जहां सड़क धंसी है, उससे चंद कदम पर विश्वविद्यालय विद्युत उपकेंद्र है। वहां से भूमिगत केबल गुजरती है। इसी गड्ढे के पास मेट्रो का पिलर भी है। ऐसे में माना जा रहा है, कि सड़क का और बड़ा हिस्सा या फिर नाला धंसा तो पानी के होने वाले रिसाव से मेट्रो पिलर व बिजलीघर को खतरा हो सकता है। इस चेतावनी के बाद भी सड़क मरम्मत का काम 48 घंटे बाद भी नहीं हो पाया।