लखनऊ नगर निगम में बिना ‘औपचारिकता’ के पास नहीं होता नक्‍शा

नक्शा पास करने के लिए घूस मांगने का ऑडियो वायरल होने पर रविवार देर शाम नगर निगम के मुख्य वास्तुविद कार्यालय में तैनात बाबू ओपी शुक्ला को रविवार देर शाम निलंबित कर दिया गया। इसके साथ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि ऑडियो की जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है। वायरल ऑडियो में ओपी शुक्ला और एलडीए के मानचित्रकार रामपाल की बातचीत का जिक्र है। ऐसे में मानचित्रकार के खिलाफ जांच के लिए एलडीए वीसी को पत्र लिखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक, बाबू ओपी शुक्ला वास्तुविद कार्यालय में अरसे से तैनात है। वायरल ऑडियो करीब छह महीने पुराना बताया जा रहा है। इसमें किसी भाटिया नाम के शख्स के प्लॉट पर नक्शा पास करवाने के लिए एलडीए कर्मचारी रामपाल ने ओपी शुक्ला को फोन किया।