अवैध निर्माण के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को अभियान चलाया। प्रवर्तन टीम ने गोमती नगर विस्तार व आशियाना क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान अवैध रो-हाउस भवनों व एक निर्माणाधीन व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स को सील किया गया। जोन-1 की जोनल अधिकारी वंदना पांडेय ने बताया कि विपिन गर्ग व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के छोटा भरवारा में लगभग 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर अवैध रूप से रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे।
जेई उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव व एसके दीक्षित द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से भवनों को सील कर दिया गया। 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनायाप्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अजय अहूजा, गौतम अहूजा व अन्य द्वारा कानपुर रोड योजना के सेक्टर-आई में भूखंड पर लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे इस निर्माण कार्य के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश दिए गए थे। सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता विपिन बिहारी राय व एसके सिंह द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया गया।